*ब्रेकिंग अपडेट प्रतापगढ़*
*जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार का कड़ा एक्शन कानून व्यवस्था संभालने में लापरवाही बरतने वाले दो इंस्पेक्टर हुए थाने से पैदल छीन गई थानेदारी*
*एसपी ने नगर कोतवाल जयचंद भारती को और पट्टी कोतवाल आदित्य सिंह को किया निलंबित*
*जिले के लापरवाह प्रभारी निरीक्षक, थानेदारों हो जाओ सावधान थानेदारी करते समय कानून व्यवस्था संभालने में हुई लापरवाही हुई तो एसपी करेंगे बड़ी कार्यवाही छिन जाएगी थानेदारी*
*कल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था पूरा इलाका बदमाशों ने की थी फायरिंग वहीं दूसरी और फिर एसपी फुल एक्शन में आए एसपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल एवं सीओ सिटी शिवनारायण*
*ने सतर्कता दिखाई तो बदमाशों में हुई मुठभेड़ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो कल जिले में तीन बदमाश हुए थे घायल*
*जिले में कानून व्यवस्था के साथ करोगे खिलवाड़ तो जाओगे सीधा जेल चलाओगे गोलियां तो पुलिस भी चलाएगी गोली*
*क्योंकि प्रतापगढ़ में इस वक्त जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार का कार्यकाल चल रहा है*
*उनको जिले में अपराध बिल्कुल पसंद नहीं है ना ही अपराधी अपराधियों का नाम सुनते ही एसपी के दिमाग का पारा हो जाता है हाई*
*प्रतापगढ़ में आम नागरिकों के सुख चैन शांति को छीनने वाले अपराधियों पर हो रही है ताबड़तोड़ बड़ी कार्यवाही अपराधी में मजा हड़कंप*
*एसपी की जमकर हो रही है जिले भर में तारीफ कोई कह रहा है गंगाजल पिक्चर के अजय देवगन हैं एसपी उसी तरह फुल एक्शन दिख रहा है जिले में*
*दीपेंद्र कुमार सिंह दीपू स्वराज एक्सप्रेस प्रतापगढ़*

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592