*?थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल परिवार को तत्काल सहायता*
U न्यूज़ प्रतापगढ़
सुजीत कुमार मिश्रा
दिनांक- 06.06.2025 को थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना घटित हुई, जिसमें घायल जावेद निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) अपनी पत्नी, बच्चों एवं परिजनों के साथ बकरीद मनाने हेतु अपने पैतृक गांव ग्राम बंजारी, थाना रोहतास, जनपद रोहतास (बिहार) जा रहे थे।
थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत मार्ग पर अचानक सामने एक कुत्ता आ जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रैक में घुस गया, जिससे वाहन में सवार सभी सदस्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना नवाबगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से आवश्यकतानुसार उन्हें बेहतर चिकित्सा हेतु रेफर करवाया गया।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन एवं उसमें रखा सामान थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा सुरक्षित रखा गया। आज घायल जावेद द्वारा थाना नवाबगंज पुलिस का त्वरित, मानवीय सहयोग के लिए आभार प्रकट करने पर थाने आया था । घायल जावेद द्वारा थाना पहुंचकर स्थानीय पुलिस की त्वरित, मानवीय व सहयोगात्मक कार्यप्रणाली की खुले दिल से सराहना की गई।
थाना नवाबगंज पुलिस का यह कार्य आमजन के बीच पुलिस के प्रति विश्वास व भरोसे को और भी मजबूत करता है।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592