January 22, 2025

मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर डॉ मनोज शर्मा ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएमओ ने अस्पताल में सभी सुविधाओं जैसे सीटी स्कैन, आईसीयू, अल्ट्रासाउंड

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया नागरिक चिकित्सालय का निरीक्षण खटीमा जिला उधम सिंह नगर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर डॉ मनोज शर्मा ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएमओ ने अस्पताल में सभी सुविधाओं जैसे सीटी स्कैन, आईसीयू, अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स-रे मशीन, ओपीडी, Nicu, आदि सभी विभागों का निरीक्षण किया।साथ ही मरीजो से बात कर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर सीएमओ डॉ शर्मा ने बताया की सीटी स्कैन मशीन कोरोना काल में प्राप्त हुई थी जिसकी वारंटी कम थी इसको संचालित किया जा रहा था। टेक्निकल कारण से मशीन बंद पड़ी है इसको जल्द ही सुचारु किया जाएगा। 102 खुशियों की सवारियां दो संचालित है जिसमें इस माह 70 लाभार्थियों को लाभ मिला जो वाहन खराब पड़े हैं वह शीघ्र सुधार जाएगा। एक्स-रे मशीन चालू है जहां तक बात है आईसीयू की जिसमें 11 बेड है जिसमें पर्याप्त फिजिशियन और स्टाफ नहीं होने के कारण और सुचारू नहीं है। जिसमें एक सप्ताह के भीतर कम से कम पांच बेड आई एस यू संचालित करने के प्रयास किए जाएंगे। क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा यहां के व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी गई है। जिसको देखते हुए हर स्तर से डॉक्टर फिजिशियन और अन्य स्टाफ की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है और अस्पताल में असुविधाओ को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जहां तक अल्ट्रासाउंड मशीनों का सवाल है सीएमएस डॉक्टर पंत 3 दिन यहां अल्ट्रासाउंड मशीनों पर कार्य करते हैं और स्पेशलिस्ट डॉक्टर को इस अस्पताल में शीघ्र तैनाती के लिए कार्य किया जाएगा। वही गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए भी Nicu को भी शीघ्र संचालित करने का प्रयास किया जाएगा और बाल लोग विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी। सीटी स्कैन मशीन को चालू करने के लगभग 5 लाख की जरूरत है इसके लिए विभाग को निर्देशित कर दिया गया है और शीघ्र ही सिटी स्कैन मशीनों को संचालित किया जाएगा। दरअसल कुछ दिन पूर्व खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी चिकित्सालय में असुविधाओं और अव्यवस्थाओं को लेकर धरने पर बैठे थे। और बीजेपी नेताओं द्वारा डॉक्टर स्टाफ से मुलाकात की गई थी। जिस पर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने सज्ञान लेते हुए नागरिक चिकित्सालय खटीमा का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में हो रही और असुविधाओं को दूर करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *