April 23, 2025

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत हुई

**प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत हु ज़िला चिकित्सालय में मरीजों की जांच* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के एएनसी ओपीडी में हर महीने की 9 और 25 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था संबंधी नि:शुल्क,सुनिश्चित, व्यापक और गुणवत्तापूर्ण देखभाल का सफल आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में समस्त गर्भवती महिलाओं को शारीरिक परीक्षण, टीकाकरण, पोषण आहार, प्रसव पूर्व जांच, प्रसव दौरान एवं प्रसव के पश्चात भी गर्भवती माता एवं नवजात शिशु के लिए शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य की सेवाएं दी जा रही है। दिनांक 24/08/ 2024 को कुल 41 गर्भवती माता की जांच की गई। गर्भवती महिलाओं की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेहाना मुफज्जल बोहरा द्वारा सोनोग्राफी भी निःशुल्क की गई। गंभीर जोखिम वाली 15 महिलाओं को स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं परिजनों को सभी जांच एवं विशेष देखभाल के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

 शारीरिक स्वास्थ्य, स्वच्छता के साथ-साथ मानसिक रूप से भी गर्भवती माता को स्वस्थ होना अति आवश्यक है, क्योंकि गर्भवती माता का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना, गर्भस्थ शिशु के शारीरिक ,मानसिक विकास पर प्रभाव डालता है। इस हेतु प्रसव पूर्व जांच की अनिवार्यता, पोषण आहार, टीकाकरण ,गर्भावस्था से संबंधित व्यायाम एवं मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए माइंड फूलनेस एक्सर साइज/ एक्टिविटी के लिए भी जागृत किया गया। प्रसव पूर्व जांच के लिए नि:शुल्क टोल फ्री नंबर 080470 93146 एवं 147 प्रसव पश्चात महिला एवं नवजात शिशु के लिए नि:शुल्क महत्व के बारे में बताया गया। मानसिक समस्या (डर तनाव चिंता) होने पर मनहित ऐप एवं टेली मानस स्वास्थ्य सेवाएं 14416 टोल फ्री नंबर 24 घंटे अवेलेबल की भी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के लिए लाभार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया गया। परिवार की भूमिका के बारे में भी अवगत कराया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं गर्भवती माता उनके परिवार के देखभाल कर्ता को गर्भवती माता एवं शिशु के संपूर्ण स्वास्थ्य की जानकारी के लिए जागृत किया गया। एवं शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने हेतु फ्लिप चार्ट एवं पंपलेट के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक गर्भवती महिला खास है और गर्भावस्था से संबंधित नि:शुल्क ,सुनिश्चित, व्यापक और गुणवत्ता पूर्वक देखभाल कर स्वस्थ , एवं सुरक्षित माता और शिशु रहे गर्भवती माता शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और सुरक्षित रहते हुए स्वस्थ शिशु को जन्म दे।इसी अभियान के माध्यम से मातृ मृत्यु दर ,गर्भस्थ शिशु मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।अभियान के अंतर्गत गर्भवती माता को शुद्ध पेयजल , स्वल्पाहार ,बैठक व्यवस्था तथा साफ सफाई आदि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उक्त अभियान जिला स्वास्थ्य अधिकारी- 1 एवं अभियान के नोडल अधिकारी डॉक्टर एल.डी.एस फूंकवाल ,डॉ रेहाना बोहरा स्त्री रोग विशेषज्ञ,लेडी मेडिकल ऑफिसर स्त्री विभाग डॉक्टर ममता, डॉक्टर सादिया, डॉक्टर अंशिया,श्रीमती सीमा डेविड नर्सिंग ऑफिसर, कुमारी ज्योति नागले नर्सिंग कोऑर्डिनेटर,कुमारी नेहा कुमारी नर्सिंग ऑफिसर, अंकिता कंप्यूटर ऑपरेटर,श्रीमती अश्विनी सपोर्टिंग स्टाफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं उनके परिजन उपस्थित रहे।

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *