*यति नरसिंहानंद पर कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को एसडीएम बुरहानपुर के नाम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया। गौर तलब है की यति नरसिंहानंद द्वारा इस्लाम के पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के लिए अस्वीकरणीय शब्दो का इस्तेमाल एक प्रोग्राम में किया गया था और साथ ही उसके चेलों द्वारा भी पैगंबर मोहम्मद साहब और उनके खलीफा हज़रत अली एवं हज़रत अबू बक्र के बारे में भी आपत्ति जनक टिप्पणी की गई थी, जिसको लेकर पूरे देश के पैगंबर मोहम्मद साहब के अनुयायियों में भारी आक्रोश है। मुस्लिम समाज सेवी मोहम्मद उज़ैर नक्काश अंसारी ने बताया गया कि बुरहानपुर में सर्व मुस्लिम समाज द्वारा शाही जामा मस्जिद के मुतवल्ली युवा धार्मिक विद्वान हज़रत सैयद मोहम्मद अनवार उल्लाह बुखारी की क़यादत में एक मेमोरेंडम दिया गया, इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजय सिंह रघुवंशी, वर्तमान जिला अध्यक्ष रिंकू टांक और नफीस मंशा खान द्वारा इसके बयान को गलत बताते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से की गई है।इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोग भी मौजूद थे।