बदायूँ न्यूज
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का 14 वें दिन भी धरना जारी।
संवाददाता मुनेन्द्र शर्मा
बदायूं 16 सितंबर आंगनवाड़ी श्रमिक संघ एटक के द्वारा 14 में दिन भी धरना मालवीय आवास गृह में एजुकेटर व्यवस्था के विरोध में जारी रहा धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष मितेश कुमारी ने कहा शासन पूरी तरह से तानाशाही तरीके से राज चल रहा है हमारी बातें हमारी मांगे सुना तो दूर बल्कि धारा 163 लखनऊ में धरना रोकने के लिए लगा दी गई है परंतु संघर्षशील आंदोलनकारी ऐसी धाराओं से डरते नहीं है उन्होंने कहा यह शासन पूरी तरह से हिल गया है एजुकेटर व्यवस्था किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे इसके लिए हमें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़े इससे पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने जिले के सभी परियोजनाओं से आग्रह किया कि यह लड़ाई प्रत्येक आंगनबाड़ी बहन की है इसलिए इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ज्यादा संख्या में धरना स्थल मालवीय आवास पर पहुंचे इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ममता भदौरिया सुधा उपाध्याय बृजेश महेश्वरी सुषमा गंगवार प्रेमलता चौहान ने कहा स्थानीय प्रशासन भी हमारी बात नहीं सुन रहा है 14 दिन से मालवीय आवास गृह में बैठे हुए हैं परंतु प्रशासन ने इन नारियों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है भारी बरसात में भी हम आंदोलन करते रहे हमारे विभाग के आल्हा अधिकारियों द्वारा जो हमारी समस्याएं हैं उनका कोई निराकरण नहीं किया है यह आंदोलन अब हम 24 घंटे धरने पर बैठेंगे मालवीय आवास गृह में यहीं से क्रमिक अनशन का स्वरूप बदलकर भूख हड़ताल पर भी कुछ बहाने बैठेंगी इसकी रणनीति तैयार कर ली गई है आज क्रमिक अनशन पर नीरज गायत्री सुनीता जावित्री देवी सीता बैठी धरना स्थल पर आज जमकर नारेबाजी हुई शासन के विरोध में नारे लगाए गए एजुकेटर व्यवस्था के खिलाफ सभी ने एक और में हम सब एक का नारा गगन बेदी लगाया इस अवसर पर सरिता श्रीवास्तव मिथिलेश उषा देवी बिंदेश्वरी कमला गौतम हेमलता अर्चना जौहरी मुमताज वर्षा देवी राजलक्ष्मी शकुंतला सुषमा नागर
यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592