हैंड पंप मरम्मत व रीबोर के नाम पर लाखो रूपए किया गया पार व गौशाला में गायों के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने लगाया आरोप–
मनार प्रतापगढ ब्लॉक क्षेत्र कलाकांकर अंतर्गत मनार ग्राम सभा में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव पर लगाया आरोप |
मनार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने हैंडपंप मरम्मत व रीबोर के नाम नाम
सरकारी पैसे का दुरुयोग करने का लगाया आरोप |
वही ग्राम के सोमराज शुक्ला ने 10 76 के शिकायत संख्या 9251730014235 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराया गया था लेकिन ग्राम पंचायत सचिव झूठी रिपोर्ट लगा कर योगी सरकार के 1076 पोर्टल को ललकारा व उड़ाया मजाक |
योगी सरकार के मुख़्यमंत्री जन सुनवाई व 1076 पोर्टल का अधिकारीयों का नही रहा खौप अधिकारी आज कल पोर्टल पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर भेजनें को हुए यादी |
पोर्टल के माध्यम से शिकायत करने पर अधिकारी ग्राम प्रधानों से मिलकर प्रधानों के दो चार गुर्गो से गवाही व दस्तख़ व मोबाइल नंबर लिखकर अधिकारी फर्जी रिपोर्ट लगाकर भेज देता है और घटना की जांच हो जाती है |
अब देखना है की बीडीओ उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी इन फर्जी ग्राम सचिवों घोटाला बाजो पर कब कार्यवाही करता है|
अब देकना है की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पोर्टल मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल की सच्चाई की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करा पाते है य नही |
मामला विकासखंड कालाकाकर के ग्राम सभा मनार में हैंडपंप रीबोर व मरम्मत के नाम पर अलग अलग फर्म के माध्यम से पैसा निकला गया |
अब देखना है की इन घोटाले बाज अधिकारीयों व कर्मचारीयों पर कब होगी कार्यवाही |
मामला विकास क्षेत्र कलाकांकर ग्राम सभा मनार का है
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया रिपोर्ट

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592