*ब्रेकिंग प्रतापगढ़——*
*सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों पर यातायात विभाग चला चाबुक*
महाकुंभ को लेकर यातायात सुगम बनाने की कारवाई तेजी से चल रही है। प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग के साथ संपर्क मार्गों पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों के खिलाफ करवाई शुरू हो गई है।
मंगलवार को यातायात विभाग ने 462 वाहनों का चलान किया है। वहीं 213 नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर करवाई की गई है।
6 वाहनों को सीज करते हुए 5 वाहन स्वामियों से 5500 रुपए जुर्माना वसूला गया। तीन वाहनों को टोचन कर पुलिस लाइन लाया गया।
17 वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया।
अब तक 2305 ई रिक्शा चालकों का सत्यापन भी किया जा चुका है।
प्रतापगढ़।*

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592