केजरीवाल को लिखे पत्र में तिहाड़ अधिकारियों ने कहा कि जेल नियमों के मुताबिक उनके द्वारा किया संचार स्वीकार्य नहीं है। केवल नियम के तहत ही निजी पत्राचार स्वीकार्य है। बता दें कि बीते सप्ताह उपराज्यपाल को लिखे पत्र में केजरीवाल ने आतिशी से कहा था कि वह दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी
तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखने को दिल्ली जेल नियमों के तहत विशेषाधिकारों का दुरुपयोग बताया है। इस चिट्ठी में बताया गया था कि स्वतंत्रता दिवस पर कैबिनेट मंत्री आतिशी तिरंगा फहराएंगी।