दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार रात को कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया।
राजधानी में रविवार को शुरू हुई रुक-रुककर बारिश का सिलसिला सोमवार को देर रात तक जारी रहा। इससे मौसम और सुहावना हो गया। दिनभर बारिश का दौर चला। कई इलाकों में मध्यम, तो कुछ इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई। इससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई। बारिश से गलियों से लेकर सड़कें पानी से लबालब भरी रहीं।