बड़ा मामला मतदान की पेटियां मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट
देपालपुर नगर में मतदान की 42 पेटियां सूने मकान में पड़ी मिली
देपालपुर नगर की शांति विहार कॉलोनी के एक सुने मकान में लावारिस पड़ी मिली मतदान की पेटियां
है इस मकान का निर्माण कार्य चल रहा है मकान मालिक मोटर चालू करने मकान पर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ इन पेटियों पर मतदान क्रमांक नंबर डले हुए हैं किसी पेटी पर 2 नंबर लिखा है किसी पर 69 85 लिखा हुआ है सब पेटियां खाली मिली है बड़ा सवाल यह उठता है निर्वाचन कार्यालय की यह मत पेटियां इस सूने मकान पर कैसे पहुंची जानकारी के अनुसार निर्वाचन के
है पेटियां निर्वाचन कार्यालय में होना चाहिए इस मामले में निर्वाचन आयोग की घोर लापरवाही सामने नजर आ रही है शांति विहार के रहवासियों द्वारा बताया गया कि दो तीन दिन से कोई बोलेरो पिकअप गाड़ी पीछे की तरफ खड़ी हो रही है और तीन-चार दिन से लगातार अंजान व्यक्ति इस कॉलोनी में आ रहे हैं इस मामले की शिकायत देपालपुर थाना प्रभारी रंजीत सिंह बघेल तहसीलदार लोकेश आहूजा
के पास भी पहुंची है
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पेटियां कही से चोरी की गई हैं और भंगार में बेचने की कोशिश के इन्हें यहां लाकर रख दिया हो किसी कारण यह पेटियां नहीं विकने पर इनको सूने मकान में छुपाया गया हो शांतिविहार के रहवासियों ने बताया कि दो-तीन दिन से कोई गाड़ी यहां पर आकर खड़ी हो रही है और फिर वापस चली जाती है कुछ अनजान व्यक्ति भी इस कॉलोनी में
घूम रहे हैं हो सकता है कि इन्होंने इन पेटियों को ठिकाने लगाया हो और अब वापस पेटी ले जाने के लिए बार बार इस कॉलोनी में आ रहे
इस मामले में तहसीलदार लोकेश आहूजा ने बताया कि यह मामला मेरा संज्ञान में आया है हम मौके पर पहुंच कर पता लगा रहे कि पेटियां कहां से आई और इस सूने मकान में कैसे पहुंची इस मामले को दिखाकर कार्रवाई की जाएगी।

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125