पीड़ित अनुराग कुमार पाल जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मितौली के विकास खंड गुलरा मे सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है
थाना मझगई मे कार्यरत नंदराम उर्फ नंदा नामक होमगार्ड अपने आप को दरोगा बता कर क्षेत्र में झाड़ता है रौब दबंग होमगार्ड ने पीड़ित सफाई कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला पीड़ित ने दबंग होमगार्ड के ऊपर प्राइवेट पार्ट को मुंह में डालने की कोशिश करने का लगाया आरोप पीड़ित ने बताया कि अगर पुलिस के द्वारा दबंग होमगार्ड के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो हम आत्महत्या कर लेंगे
पलिया थाना पुलिस द्वारा करवाई न होने से आहत होकर पीड़ित ने एसपी खीरी से लगाई न्याय की गुहार (पीडित अनुराग कुमार पाल सफाई कर्मचारी)
अनुज कुमार आल इंडिया रिपोर्टर

खबर व विज्ञापन निकलवाने के लिए संपर्क करें हेल्प लाईन नंबर मो 96 96 85 14 15