पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस ने 24 घंटे से पहले लूट का किया खुलासा–
उन्ना न्यूज़ प्रतापगढ़
सुजीत कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ -देहात कोतवाली क्षेत्र के कटरा मेदनीगंज मे थोक पनसारी व्यापारी की दुकान से 3 लुटेरे द्वारा तमंचा दिखाकर लूट घटना को दिया था अंजाम
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार ने लिए टीमें गठित कर लूट घटना का खुलासा करने के लिए दिये थे सख्त निर्देश
शातिर लुटेरे तनवीर आलम को कोतवाली देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरार 2 लुटेरो की तलाश में कोतवाली देहात पुलिस जुटी
गिरफ्तार लुटेरे तनवीर के पास से तमंचा कारतूस लूट के 4,650 रूपये नगद पुलिस ने किया बरामद
आज अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का किया खुलासा

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592