सात दिवसीय शीतला सप्तमी मेला नजदीक होने के बावजूद भी पी डब्लूड़ी के कनो में जू तक नही रेग रहा और अजगर की नींद के कब जागेगा—————————
हिंदी दैनिक ब्राइट टाइम्स प्रतापगढ़
—————————————–
मानिकपुर प्रतापगढ़ –नगर पंचायत मानिकपुर क्षेत्र के रहमतअली का पुरवा से शाहाबाद गंगा घाट तक व मीरगढ़वा चौराहा से राम जानकी गंगा घाट तक की सडक खराब है |
लाल की बाजार अंतामऊ मानिकपुर व कुशवापुर रेवली लवाना भवानीगंज मानिकपुर से सलवन तक की सड़क ख़राब होने की वजह से श्रद्धालु व दर्शनार्थी कैसे परिक्रमा करेंगे |
सात दिवसीय में होने की वजह से दूर दराज से दर्शनार्थी गंगा माता की लेट कर पैकर्मा करते हुए लोग लोग गंगा माता के दर्शन को आते है लोग |
सात दिवसीय मेला नजदीक होने के बाद भी पीडब्लूडी विभाग के कान में जू तक नही रेग रहा है जो की मेला नजदीक है फिर भी पीडब्लूडी विभाग को नही दिखाई दे रहा है |
अब देखना है की पीडब्लूडी विभाग के आँखों की नींद कब खुलती हो व मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क बनाई जाती है किस मेला में अमेठी गौरीगंज सुल्तानपुर रायबरेली सलवन आदि जगह से श्रद्धालु परिक्रमा करते हुए माता गंगा व शीतला माता के दर्शन को जाते है |
अब देखना है की योगी सरकार के अधिकारियों की नींद कब खुलता है और सड़क कब बने ई जाती है

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592