July 7, 2025

देपालपुर के आस पास जहां शराब पकड़ना होती है पहले ही दे देते हैं वहां की सूचना

जहां शराब पकड़ना होती है पहले ही दे देते हैं वहां की सूचना

देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट

ठेकेदारों के इशारे पर चल रहे आबकारी अधिकारी

देपालपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र और नगर की गलियों में शराब ठेकेदार ने अपने जाल बिछा लिए जगह-जगह डायरियों पर माल सप्लाई हो रहा आबकारी अधिकारी का दबाव वहां नहीं रहता जहां शराब ठेकेदार अपनी डायरी चला रहे हमने  इस बात के लिए  साक्ष्य भी जुटाए हैं  वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र व नगर की गलियों में जो शराब ठेकेदार के इशारे पर शराब बेच रहे हैं जिनकी डायरिया चल रही उन्हें छोड़कर जहां शंकास्पद होता है शराब ठेकेदार उन्हें आबकारी विभाग से उठवाकर दूसरी जगह की शराब के कैस बनवा रहे हैं।

ऐसे मामले पहली बार नहीं हुए जब ऐसे कैसे बना रहे हैं देपालपुर में आबकारी अधिकारी मनीष राठौर के आने के बाद उनके ऑफिस पर

लगातार ताले बंद रहते हैं  ठेकेदार के चिन्हित लोगों पर 12 14 क्वार्टर के कैसे बना रहे हैं आपको बता दे कि प्रतिदिन सैकड़ो

की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के अवैध शराब के ठियों से शराब खरीद रहे है वहां सिर्फ 12 14 क्वार्टर मिलना किस बात की और इशारा कर रहे हैं।

आबकारी शराब नीति में चार बोतल 16 क्वार्टर तक एक व्यक्ति के पास मिलना बड़े जुर्म में नहीं आता इसलिए उन्हें तुरंत ही पेश कर जमानत या दंड भरवाकर छोड़ दिया जाता है सूत्रों की मानें तो आबकारी अधिकारी जहां भी छापे डालते हैं वहां वह पहले ही सूचना दे देते हैं कि हम आ रहे हैं। यह सूचना या तो वह शराब ठेकेदार को देते हैं या जो संबंधित ग्रामीण या नगर में अवैध शराब बेच रहे उसको दे दी जाती है। क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी व कर्मचारियों के मोबाइल कॉल की डिटेल निकाली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस मामले की जानकारी को लेकर आबकारी अधिकारी मनीष राठौर को फोन लगाया तो फोन रिसीव नहीं किया

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *