वित्तीय जागरूकता और वित्तीय साक्षरता, वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है: सुधीर पाण्डेय-
उन्ना न्यूज़ प्रतापगड़ से
सुजीत कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ जनपद में पधारे भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक सुधीर कुमार पांडे ने पूरे अंती क्षेत्र के ग्राम बरिया समुद्र में ग्रामीण और उद्यमशील महिलाओं और श्रीराम बालिका इंटर कॉलेज, चिलबिला विद्यार्थियों के मध्य अपने उद्बोधन में कहा, आज समय की मांग है कि समाज के हर क्षेत्र में कुशल वित्तीय प्रबंधन के लिए वित्तीय जागरूकता और वित्तीय साक्षरता बहुत जरूरी है। क्योंकि यह व्यक्तियों को अपने वित्तीय निर्णयों को प्रभावी ढंग से पूरा करने और वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करती है।
वित्तीय साक्षर व्यक्ति को अपने वित्तीय साधनों का प्रबंधन करने में सुविधा होती है, ऋण के जाल से बचने में मदद करती है।
उपस्थित एलडीएम गोपाल शेखर झा ने बताया कि वित्तीय साक्षर व्यक्ति को अपने निवेश विकल्पों को समझने, वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने और अप्रत्याशित वित्तीय चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलती है।
आरसेटी से संबद्ध शिशिर खरे ने बताया कि आज साइबर क्रिमिनल्स के द्वारा अनेकों प्रकार के भय दिखाकर, ब्लैकमेल करके अथवा लालच देकर फ्रॉड किये जा रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि लोग ऐसे किसी बहकावे में ना आयें और अपना जमा पूंजी, बिना पुष्ट किए, कभी भी किसी को प्रेषित ना करें। इस अवसर पर बरिया समुद्र के ग्राम प्रधान रामहित वर्मा, अवोक इंडिया से शिवम श्रीवास्तव, अमृता दुबे, आसमां बानो, कृष्णावती, अर्चना गुप्ता और श्री राम बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डाली केसरवानी, प्रबंधक आनंद केसरवानी, लाल मणि पटेल, शिक्षक तथा बड़ी मात्रा में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592