*जमिनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष*जिलाअस्पताल हुआ रिफर–
उन्ना न्यूज़ से
राकेश धुरिया की रिपोर्ट
थाना संग्रामगढ़ अंतर्गत गोपाल मोदनवाल सुत शारदा प्रसाद का अपने ही गांव के जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था विवाद आज खूनी संघर्ष का रूप ले लिया मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों पक्षों को सरकारी अस्पताल संग्रामगढ़ ले गई जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां गंभीर हालात में इलाज चल रहा है व परिवार डरा सहमा है।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592