खबर मझोला पीलीभीत छेत्र से है,, यूपी से सटे उत्तराखंड बॉडर पर चल रहे कोल्हू ,,कोल्हू में जलाने के लिए यूपी से टैक्टर ट्राली से पताई और धान का प्याल ,,,, यूपी से सटे उत्तराखंड बॉडर पर चल रहे कोल्हू , कोल्हू में जलाने के लिए टैक्टर ट्राली से पताई और धान का प्याल ,यह लोग ट्रॉली में बहुत ही ऊंची तरह भरते हैं, पताई और प्याल जो कि रास्ते भर गिराते रहते है जिससे राहगीरों को बहुत ही परेशानी होती है ,राहगीर इन लोगों को पीछे से हॉर्न देने से भी उन छोटे वाहनों को साइड नहीं देते है ,,जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं , और साथ में कस्बा मझोला में जाम की आए दिन समस्या बनी रहती है ,अभी अभी दीपावली का त्यौहार था व्यापारियों के कहने के बाबजूद भी यह लोग अपने ट्रेक्टर ट्राली से पताई और धान का प्याल ढोते रहे और मझोला में काफी लंबा जाम की स्थिति बनी रही,,जिससे व्यापारियों में इसका भारी रोष है,,,,,
यू न्यूज से टोनी वर्मा की रिपोर्ट
मो,+91 95282 53902
7351415171