जिलाधिकारी ने मिड-डे-मील योजना व बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य कार्यो की समीक्षा की,
——————-
90 प्रतिशत से कम बच्चों की उपस्थिति वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापक को नोटिस निर्गत करें-डीएम
सुजीत कुमार मिश्रा
पत्रकार यू न्यूज़ प्रतापगढ़
दिनांक 19 मई 2025 प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में मिड-डे-मील योजना व बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि जिन विद्यालयों में विद्युल कनेक्शन नहीं है वहां पर नियमानुसार विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही करायी जा रही है। संस्थाओं द्वारा जो विद्यालयों के कार्य कराये जा रहे थे उसे पूर्ण कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एक माह के भीतर विद्यालयों को हैण्डओवर कराया जाये और जनपद स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उद्घाटन कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 90 प्रतिशत होनी चाहिये, जिन विद्यालयों में 90 प्रतिशत से कम बच्चों की उपस्थिति है वहां के सम्बन्धित प्रधानाचार्य/अध्यापक को नोटिस निर्गत किया जाये। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विद्यालयों का निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि मिड-डे-मील योजना में जो भी भुगतान लम्बित है उसका भुगतान करा दिया जाये और जिस मद में धनराशि नहीं है पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि योजना के क्रियान्वयन, भोजन की गुणवत्ता और बच्चों की उपस्थिति जैसे विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया जाये। डीएम ने कहा कि बच्चों को मिड-डे-मील योजना के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार उचित भोजन मिले और योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592