July 7, 2025

फूलबेहड़ के सुन्दरवल चौराहे पर व अग्गर खुर्द गांव में विवादास्पद पोस्टर लगाकर माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास

लखीमपुर खीरी जनपद के फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के सुन्दरवल चौराहे पर लगे बिजली के खम्भे में व अग्गर खुर्द गांव में होली के पूर्व विवादास्पद पोस्टर लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया‌। सूचना पाकर गांव पहुँची पुलिस ने रात में ही पोस्टर फाड दिए। लेकिन पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के सुन्दरवल चौराहे पर व अग्गर खुर्द गांव में कुछ शरारती तत्वों ने होली के पूर्व जगह जगह विवादास्पद पोस्टर चिपका दिए। इन पोस्टरों पर लिखी इबारत देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सुन्दरवल चौकी की पुलिस को सूचना मिलते ही गांव में पहुंची चस्पा विवादास्पद पोस्टरों को पुतवा दिया। इन विवादास्पद पोस्टरों को लगवाने में गांव के ही युवकों के नाम सामने आए हैं। लेकिन फूलबेहड़ पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। सुन्दरवल चौकी इंचार्ज पवन प्रताप सिंह ने बताया कि गांव में शरारती तत्वों ने कुछ पोस्टर लगाये थे। मामले की जांच की जा रही है। जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

अनुज कुमार आल इंडिया रिपोर्टर मो 96 96 85 14 15

Anuj Kumar

खबर व विज्ञापन निकलवाने के लिए संपर्क करें हेल्प लाईन नंबर मो 96 96 85 14 15

View all posts by Anuj Kumar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *