लखीमपुर राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में दो दोस्तों की चपड़ से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने लखीमपुर खीरी में तैनात पुलिस के सिपाही को पत्नी समेत गिरफ्तार किया है नोट 21 मार्च को रात करीब 9:00 बजे पत्नी से कई बार फोन करवा कर दोनों युवक को सिपाही ने बुलवाया फिर बीच सड़क चपड़ से गर्दन काट कर हत्या कर दी थी।कारण- प्रेम प्रसंग लखीमपुर खीरी गोला शहर में बीयर की केन पर दस रुपए ज्यादा लेने की शिकायत के बाद दुकानदार हिरासत में। ग्राहक ने सोशल मीडिया पर की थी शिकायत। आबकारी विभाग ने संज्ञान ले कर की कार्यवाही।
अनुज कुमार आल इंडिया रिपोर्टर

खबर व विज्ञापन निकलवाने के लिए संपर्क करें हेल्प लाईन नंबर मो 96 96 85 14 15