जबरेश्वर महादेव का बड़े हर्ष उल्लास के साथ भक्तों ने जल अभिषेक किया
![]()
![]()
देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट
देपालपुर नगर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में जबरेश्वर सेना द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में हजारों भक्तों ने भाग लिया इस अवसर पर भजन गायक ससांक तिवारी ने अपने मधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया
जबरेश्वर सेना के संरक्षक राजेंद्र चौधरी ने यात्रा की अगवानी की और नगर में स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पित किया इस आयोजन में पुलिस प्रशासन का योगदान भी सराहनीय रहा, जिन्होंने यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित किया
इस शोभायात्रा में भाग लेने वाले भक्तों ने बताया की यह आयोजन उनके लिए एक आध्यात्मिक अनुभव था जिसने उन्हें भगवान शिव के प्रति और अधिक जुड़ने का अवसर प्रदान किया जबरेश्वर सेना के सदस्यों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125