July 7, 2025

जबरेश्वर महादेव का बड़े हर्ष उल्लास के साथ भक्तों ने जल अभिषेक किया

जबरेश्वर महादेव का बड़े हर्ष उल्लास के साथ भक्तों ने जल अभिषेक किया 

देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट

देपालपुर नगर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में जबरेश्वर सेना द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में हजारों भक्तों ने भाग लिया इस अवसर पर भजन गायक ससांक तिवारी ने अपने मधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया

जबरेश्वर सेना के संरक्षक राजेंद्र चौधरी ने यात्रा की अगवानी की और नगर में स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पित किया इस आयोजन में पुलिस प्रशासन का योगदान भी सराहनीय रहा, जिन्होंने यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित किया
इस शोभायात्रा में भाग लेने वाले भक्तों ने बताया की यह आयोजन उनके लिए एक आध्यात्मिक अनुभव था जिसने उन्हें भगवान शिव के प्रति और अधिक जुड़ने का अवसर प्रदान किया जबरेश्वर सेना के सदस्यों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *