देपालपुर पुलिस ने दो इनामी फरारी वारंटी को किया गिरफ्तार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट
देपालपुर इंदौर ग्रामीण जिले में फरारी वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक हितिका वासल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना देपालपुर पुलिस ने बडी सफलता हासिल की है थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में पहुंचा दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में पहला शमशुद्दीन पिता इस्लामउद्दीन (उम्र 23 वर्ष, निवासी देपालपुर) शामिल है, जिस पर 2000 का इनाम घोषित था
वहीं, दूसरा वारंटी आदेश उर्फ अदन उर्फ राकेश भूरिया (उम्र 39
वर्ष, निवासी मगरदा, जिला धार)
है जो पिछले 15 वर्षों से फरार था और जिस पर 3000 का इनाम घोषित था दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम का बेहतरीन प्रदर्शन
थाना देपालपुर पुलिस की यह
कार्रवाई बेहद संगठित और योजनाबद्ध रही थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के सशक्त नेतृत्व और एसडीओपी संघ प्रिय सम्राट के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया
इसमें सउनि संदीप कुमार भैरवे, प्रआर 1352 दिनेश वर्मा, आर 857 राजपाल गुर्जर, आर 3992 सुधीर शर्मा, आर 3811 गणेश कुशवाह एवं आर 439 विजय सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने अथक प्रयासो
से अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
देपालपुर पुलिस का
अपराधियों को कड़ा संदेश
थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह साबित कर दिया कि अपराधी चाहे जितने भी चालाक हों कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकते इस कार्रवाई ने देपालपुर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कर दिया है तथा अपराधियों में भय और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है
इंदौर ग्रामीण पुलिस की इस प्रभावशाली कार्रवाई की सराहना करते हुए, पुलिस अधीक्षक हितिका वासल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने पुलिस टीम को बधाई दी है
इस प्रकार की कड़ी कार्रवाई अपराध पर नियंत्रण स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125