July 7, 2025

देपालपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता कई समय से फरार वारंटीयो को किया गिरफ्तार

देपालपुर पुलिस ने दो इनामी फरारी वारंटी को किया गिरफ्तार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट

देपालपुर इंदौर ग्रामीण जिले में फरारी वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक हितिका वासल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना देपालपुर पुलिस ने बडी सफलता हासिल की है थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में पहुंचा दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में पहला शमशुद्दीन पिता इस्लामउद्दीन (उम्र 23 वर्ष, निवासी देपालपुर) शामिल है, जिस पर 2000 का इनाम घोषित था
वहीं, दूसरा वारंटी आदेश उर्फ अदन उर्फ राकेश भूरिया (उम्र 39
वर्ष, निवासी मगरदा, जिला धार)
है जो पिछले 15 वर्षों से फरार था और जिस पर 3000 का इनाम घोषित था दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम का बेहतरीन प्रदर्शन

थाना देपालपुर पुलिस की यह

कार्रवाई बेहद संगठित और योजनाबद्ध रही थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के सशक्त नेतृत्व और एसडीओपी संघ प्रिय सम्राट के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया

इसमें सउनि संदीप कुमार भैरवे, प्रआर 1352 दिनेश वर्मा, आर 857 राजपाल गुर्जर, आर 3992 सुधीर शर्मा, आर 3811 गणेश कुशवाह एवं आर 439 विजय सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने अथक प्रयासो

से अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

देपालपुर पुलिस का

अपराधियों को कड़ा संदेश

थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह साबित कर दिया कि अपराधी चाहे जितने भी चालाक हों कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकते इस कार्रवाई ने देपालपुर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कर दिया है तथा अपराधियों में भय और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है

इंदौर ग्रामीण पुलिस की इस प्रभावशाली कार्रवाई की सराहना करते हुए, पुलिस अधीक्षक हितिका वासल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने पुलिस टीम को बधाई दी है
इस प्रकार की कड़ी कार्रवाई अपराध पर नियंत्रण स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *