आज ऑल इंडिया हिन्दुस्तान काँग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रदेश कार्यालय कूचेसर चौपल हापुड़ पर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष हापुड़ पंडित अजय शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया
T S S एव दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ के बच्चों ने राष्ट्रगान एवं देश भक्ति गीतों का गुणगान किया
प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने ध्वजारोहण के पश्चात तिरंगे को सलामी देते हुए कहा कि आप सभी लोगों को 78 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एव हार्दिक शुभकामनाएं
हमे ब्रिटिश शासन को नहीं भूलना चाहिए हमारे देश के महापुरुषों और अमर शहीदों के बलिदान और त्याग से भारत को आजादी मिली
भारत के सभी लोगों में देश भक्ति की भावना और देशप्रेम होना चाहिए
जिला अध्यक्ष हापुड़ पंडित अजय शर्मा ने कहा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों लोगों महिलाओं बच्चों और पत्रकारों का स्वागत कर बधाई दी
डॉ मूलचंद भारद्वाज ने 1857 की क्रांति अमर शहीदों में मंगल पांडे तात्या टोपे झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई पंडित चंद्रशेखर आजाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस भगत सिंह सुखदेव राजगुरु आदि महापुरुषों को याद कर भारत की आजादी के मह्त्व पर प्रकाश डाला
इस अवसर पर पंडित आशीष शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष पंडित लोकेश शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी जिला अध्यक्ष युवा हापुड़ पंडित सुनील शर्मा जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ हापुड़ पंडित नरेंद शर्मा जिला महासचिव हापुड़ पंडित दिनेश शर्मा जिला महासचिव मेरठ अमीर अहमद जिला उपाध्यक्ष हापुड़ महेश शर्मा जिला महासचिव श्री किशन शर्मा महंत N K त्रिपाठी अनिल शर्मा शिवम शर्मा शुभम शर्मा नीरज शर्मा दीपक शर्मा सुमन रेखा गीता वंशीका आदि उपस्थित रहे
यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592