बदायूँ न्यूज
*वन विभाग टीम की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप।*
संवाददाता मुनेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम की बड़ी कार्यवाही से जंगल के किनारे खेती करने वाले किसानों में मची खलबली जंगल की लकड़ी काट कर खेत बना लिए और जंगल को खेत बनाकर कब्जा कर लिया जिसे वन विभाग की टीम ने हल्का लेखपाल को साथ में लेकर जंगल की नाप शुरू करवा दी है और जंगल की बॉडर सीमा तक जेसीबी मशीन के द्वारा खंती लगा कर कब्जा मुक्त करवाने का प्रयास जारी है।
पूरा मामला थाना उसावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बौरा का है।