जनपद लखीमपुर खीरी
तहसील निघासन ग्राम
सिसवारी में कमल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें अपना दल एस के सक्रिय कार्यकर्ता श्री रा उर्फ गुड्डू अपने कार्यकर्ताओं के साथ मोजूद रहे
15 जनवरी, 2025 को ग्राम सिसवारी अंतर्गत मानव उत्थान सेवा समिति के प्रणेता सद्गुरदेव श्री सतपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से गाँव के असहाय लोगों को शीत लहर से बचने के लिए जिला खीरी के इंचार्ज महात्मा श्री लीला नन्द जी ने बांटे कम्बल. मौके पर गाँव के संभ्रांत सदस्य चन्द्र भाल, सिया राम, राम गोपाल वर्मा, संजीव वर्मा, गया प्रसाद गुप्ता, कामता प्रसाद, अरविंद, राम किशोर यादव, डॉ अंकित कुमार, विजय गौरव, नंद राम, कोटेदार श्री राम व मानव सेवा दल मंडल संयोजक हरि राम राठौर आदि उपस्थित रहे
दिनेश कुमार निषाद
तहसील रिपोर्ट
यू न्यूज़ चैनल
निघासन

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592