बदायूं ब्रेकिंग
संवाददाता मुनेन्द्र शर्मा
फोनों 9026249659
वर्दी में जाम छलकाते एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
वर्दी में शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा था वायरल। वायरल वीडियो हजरत पुर थाने पर तैनात बालवीर दरोगा का बताया जा रहा। वायरल वीडियो का बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान। वर्दी में जाम छलकते दरोगा को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित। विभागीय कार्रवाई हेतु जांच उझानी क्षेत्राधिकार शक्ति सिंह को सौंपी। प्रारंभिक जांच में दातागंज क्षेत्रा अधिकारी ने पाया था दोषी।दातागंज क्षेत्र अधिकारी की प्रारंभिक रिपोर्ट पर तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से कर्मचारी और अधिकारियों में हड़कंप।
पूरा मामला हजरतपुर थाना का है।