January 22, 2025

_शिक्षा विभाग द्वारा मानक को ताक पर रखकर बच्चों को कराई स्विमिंग की तैयारी

_शिक्षा विभाग द्वारा मानक को ताक पर रखकर बच्चों को कराई स्विमिंग की तैयारी
खटीमा उधम सिंह नगर
_शिक्षा विभाग द्वारा तैराकी की प्रतियोगिता की तैयारी खटीमा क्षेत्र के अशोक फॉर्म में किसी व्यक्ति के निजी तालाब में की गई जहा छात्रों के तैराकी के मानकों का विभाग द्वारा ध्यान नहीं रखा गया दरअसल खटीमा में माध्यमिक समन्वय द्वारा माध्यमिक खेल प्रतियोगिता हेतु तैराकी का परीक्षण अशोक फॉर्म के निजी तालाब में प्रशिक्षण दिया गया जहां पर तालाब में छात्रों की सुरक्षा के कोई पुक्ता इंतजाम नहीं थे जहां एक और बरसात के मौसम में तालाब में जहरीले कीट होने का खतरा बना हुआ है उसे पर खुले तालाब में जो माध्यमिक सामान्य द्वारा स्विमिंग की तैयारी की जा रही थी क्या माध्यमिक खेल हेतु विभाग के पास इतना पैसा भी उपलब्ध नहीं होता है कि एक दिन के लिए कहीं स्विमिंग पूल किराए पर लिया जा सके क्या विभाग को यह सुनिश्चित करना आवश्यक नहीं है कि बच्चों की सुरक्षा को ज्यादा महत्व दिया जाए इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा भानु प्रताप कुशवाहा का कहना है कि यह तैराकी प्रशिक्षण माध्यमिक समन्वय द्वारा किया गया इसकी जांच की जाएगी यदि इसमें कोई दोषी पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी वहीं शासन प्रशासन को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की जो खेल प्रतियोगिता की तैयारी की जाती है उसके लिए छात्रों के लिए प्रशिक्षण के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराया जाए जिस की छात्रो के प्रशिक्षण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए

 

खटीमा से सलीम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *