January 22, 2025

एस. के. पब्लिक स्कूल ने लगाया ‘नेकी की दीवार’ का दरबार।

खटीमा:- क्षेत्र के मझोला गांव स्थित एस. के. पब्लिक स्कूल द्वारा नेकी की दीवार का अभियान चलाया गया। जिसमें अत्यधिक ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े छात्र- छात्राओं ने अपने घरों से लाकर इकट्ठे किए और विद्यालय के सहयोग से उनको वितरित किया गया। क्षेत्रवासियों द्वारा जरूरतमंद वस्त्रों को लिया गया।

 वहीं विद्यालय प्रबंधक जगजीत सिंह जग्गू ने बताया कि इससे विद्यालय के बच्चों को शेयरिंग एंड केयरिंग के बारे में जानकारी मिलती है और किसी की मदद करने में आत्म संतुष्टि की प्राप्ति होती है आगे भी विद्यालय समाज सेवा के कार्यों के प्रति छात्र – छात्राओं को जागरूक करता रहेगा। वहां प्रधानाचार्य मोहन चंद्र तिवारी, शैक्षणिक निदेशक राजेंद्र सिंह, कुंदन बानी, आकाश अग्रवाल, गिरजा शंकर पंत, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, सुनील बिष्ट, ओमप्रकाश गंगवार, फरहत नाज, रतना सिंह, प्रियंका समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्ट: रेहान अंसारी।

खबरों और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें: मो० 7060238126

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *