शुक्रवार 3 सितंबर 2024
किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम किया
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के उमंग स्वास्थ्य केंद्र ने आउटरेज एक्टिविटी एवं आईसीटीसी सिविल हॉस्पिटल खाचरोद ने सघन अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाचरोद में सत्र आयोजित किया जिसमें उमंग स्वास्थ्य केंद्र से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के काउंसलर दिनेश चंद्र परिहार ने सत्र आयोजित कर किशोर किशोरियों को पोषण ,एनीमिया ,स्वास्थ्य, स्वच्छता, आयरन WIFS, मादक पदार्थ के दुरुपयोग ,14425 जस्ट आस्क चैटबॉट , एवं उमंग स्वास्थ्य केंद्र आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही आईसीटीसी काउंसलर रचना चंद्रावत ने एचआईवी एड्स की जानकारी देकर 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का एचआईवी परीक्षण किया गया जिसमें शासकीय कन्या उमावि के प्राचार्य प्रतिमा गुल्या, विक्रम मकवाना, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे
इसके साथ ही राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के उमंग स्वास्थ्य केंद्र सिविल हॉस्पिटल खाचरोद के काउंसलर दिनेश चंद्र परिहार मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाचरोद में सत्र आयोजित किया परिहार ने सत्र में किशोर किशोरियों को पोषण ,एनीमिया, स्वास्थ्य , स्वच्छता , आयरन wifs, मादक पदार्थ के दुरुपयोग , एचआईवी, एड्स , 14425, जस्ट आस्क चैटबोट, उमंग स्वास्थ्य केंद्र आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें मॉडल उमावि के प्राचार्य घनश्याम नागर , एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे इसी बीच जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार मेहता भी पहुंचे
दिनेश चंद्र परिहार
काउंसलर (राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम)
उमंग स्वास्थ्य केंद्र सिविल हॉस्पिटल खाचरोद
8878479552
यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592