अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति की पीट कर हत्या का प्रयास , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का भाई हैं मरणासन्न व्यक्ति सुदीश , जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र , दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत रविवार दिनांक 18 मई 2025 को सुदीश कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लुकमन निवासी ग्राम खोखा थाना हाथीनाला सोनभद्र जो चेरों अनुसूचित जनजाति का हैं कों रविवार की रात्रि को बालू साइड पर काम के वास्ते सुदीश गया था भोजन के लिए घर आते वक्त भतीजा रामलाल उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बब्बन व अमरेश कुमार उम्र 15 वर्ष पुत्र रामलाल दोनों पिता पुत्र निवासी ग्राम खोखा थाना हाथीनाला द्वारा सुदीश के ऊपर लाठी डंडे पत्थर से मार पीटकर मरणासन्न कर पुलिया के नीचे नाले में फेक दिया गया। जिसकी जानकारी मरणासन्न सुदीश जो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंतू राम के बड़े भाई हैं। अनुसार जान से मारने के नीयत से लाठी डंडे पत्थर से मार – पीटकर मरणासन्न स्थिति में नाले में फेक दिए जानें की बात बताई गई । परिजनों की माने तो रामलाल का सुदीश कुमार की पत्नी से अवैध संबंध था जिसको लेकर गांव में पंचायत भी हुआ और समझाया बुझाया गया कि अपने – अपने घर परिवार व काम काज पर ध्यान दें। बावजूद इसके रामलाल का अनैतिक संबंध बना रहा। रविवार को घात लगाकर उक्त घटना को अंजाम दिया और पुलिया /नाले के नीचे जान से मारने के नियत से सुदीश कों मारकर रामलाल व अमरेश ने फेक दिया। जिसे सोमवार की सुबह गाय को भूषा /चारा लगाने उपरांत घर आते वक्त नाले किनारे पुलिया के नीचे रामनरेश नामक गांव के व्यक्ति ने देखा और प्रधान प्रतिनिधि अन्तु चेरों कों सूचना दीं। गांव में टावर नहीं होने के कारण आनन -फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मरणासन्न सुधीश को लेकर निजी वाहन से पहुंचे और रास्ते में घटना की सूचना थाना हाथीनाला कों दीं। मौके पर मौजूद डॉ राजेश कुमार द्वारा मरीज का उपचार किया जा रहा था। हैरतअंगेज घटना से परिवार के लोग मर्माहत है और कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592