*ब्रेकिंग—- प्रतापगढ़*
बदमाशों ने अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला
घटना को लेकर अधिवक्ताओं में जमकर आक्रोश।
अधिकता प्रदीप चतुर्वेदी के घर के महज कुछ दूर हुई फायरिंग।
जानकारी के अनुसार एक गोली अधिवक्ता की पीठ छूकर निकालने की सूचना, 315 बोर और 32 बोर एक एक कारतूस मौके से पुलिस ने किया बरामद।
घायल अधिवक्ता प्रदीप चतुर्वेदी को इलाज के लिए भेजा गया सीएचसी शीतलागंज।
सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
कंधई थाना क्षेत्र के मजिसता है पूरा मामला।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592