बदायूं न्यूज़
संवाददाता मुनेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
9026249659
सरकारी अस्पताल में ग्राम प्रधान ने मिट्टी डलवाते समय तोड़ा टेक
डाक्टर लोगो को भी नहीं दी टेक टूटने की सूचना न ही कोई संकेत चिन्ह लगाया।
गहरे गड्ढे में गिर गिर कर कई मरीज हो गए घायल
गए थे दवाई लेने होकर लौटे जख्मी ।
ग्राम पंचायत गूरा बरेला में प्रधान मंत्री ग्रामीण योजना के नाम पर केवल घुटाला हो रहा है।
विकास तो दूर तक कहीं नजर नहीं आ रहा ।
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ठीक रास्ते में लगभग पांच फीट गहरा गड्ढा हुआ पड़ा है
ग्राम प्रधान व स्वास्थ्य विभाग कर रहा है किसी बड़ी घटना का इंतजार ।
पूरा मामला ब्लॉक म्याऊं क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रधान गूरा बरेला का है।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592