*प्रेस नोट दि0-29.06.2025*
*थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़*
*👉 गैर इरादतन हत्या का प्रयास, गर्भपात, मारपीट, गाली गलौज व धमकी देने के अभियोग से संबंधित 1 अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी ।*
*➡️थाना रानीगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को थाना क्षेत्रान्तर्गत सरयाभरतराय भीटा के पास से गिरफ्तार किया गया ।*
*घटना का संक्षिप्त का विवरण-*
दिनांक 19.03.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत रानीगंज ग्राम ग्राम जगदीशपुर, मेढ़ौली में वादी के ऊपर विपक्षीगणों द्वारा लाठी, डण्डा, लोहे की रॉड व कुल्हाड़ी से हमला किया गया । शोरगुल सुनकर वादी के परिजन बीच बचाव करने गये तो गाली गलौज, धमकी देते हुए उनके साथ भी विपक्षीगणों द्वारा मारपीट की गई । जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 73/25 धारा 191 (2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/110/89 भा0न्या0सं0 बनाम 06 नामजद व 02 अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रानीगंज श्री अर्जुन सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश चौरसिया मय हमराह का0 विकाश बाबू, का0 दिलीप कुमार* द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना रानीगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 73/25 धारा 191 (2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/110/89 भा0न्या0सं0 बीएनएस में वांछित 01 अभियुक्त जुनैद पुत्र गुलसहीम उर्फ बुद्धन निवासीगण ग्राम जगदीशपुर, मेढौली, थाना- रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत सरयाभरतराय भीटा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01.जुनैद पुत्र गुलसहीम उर्फ बुद्धन निवासीगण ग्राम जगदीशपुर, मेढौली, थाना- रानीगंज, जिला-प्रतापगढ़
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
उ0नि0 राकेश चौरसिया मय हमराह का0 विकाश बाबू, का0 दिलीप कुमार थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592