*ब्रेकिंग*
मनरेगा में घोटाला और पंचायत भवन की जांच पड़ी एपीओ कुंडा को भारी, झल्लाए प्रधान प्रतिनिधि ने कार्यालय में घुसकर पीटा
कुंडा ब्लाक परिसर में दबंगों ने सहायक कार्यक्रम अधिकारी को उनकी ऑफिस में पीटा मचा हड़कंप
ब्लाक कर्मियों में भारी आक्रोश कार्यक्रम अधिकारी ने दिया तहरीर, मान मनौवल में जुटे कुंडा के रसूखदार
दबंगों द्वारा तगड़ी पिटाई से एपीओ कुंडा के आंख और नाक से निकला खून

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592