July 6, 2025

बिग – ब्रेकिंग !! जनसत्तादल सुप्रीमो मा.श्री राजा भइया जी के पिता जी भदरी नरेश बड़े महाराज महाराजा उदय प्रताप

!! बिग – ब्रेकिंग !!

 

जनसत्तादल सुप्रीमो मा.श्री राजा भइया जी के पिता जी भदरी नरेश बड़े महाराज महाराजा उदय प्रताप सिंह जी को जिला प्रशासन ने किया हाउस अरेस्ट,आवासीय परिसर के बाहर भ्रमण पर लगी रोक,जिला प्रशासन ने हर बार की तरह मुहर्रम त्योहार पर बड़े महाराज को किया गया हाउस अरेस्ट, एक बुजुर्ग हिन्दू राजा से सौहार्द को खतरा,8 वर्ष से लगातार दोहराया जाता है इतिहास मुहर्रम पर राजा भैया के पिता को किया गया हाउस अरेस्ट,एक बंदर की मौत पर हुए कार्यक्रम में उमड़े हिंदू जन सैलाब को देखते हुए शेखपुर मे खेला गया धार्मिक कार्ड,तब से हर वर्ष किया जाता है हाउस अरेस्ट,राजा उदय प्रताप सिंह और उनके एक दर्जन सहयोगियों के खिलाफ एसडीएम कुंडा वाचस्पति सिंह के आदेश पर थाना प्रभारी कुंडा ने चस्पा की नोटिस,भदरी महल के बाहर अन्य जनपद से बुलाई पुलिस फोर्स तैनात,शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम संपन्न कराने के लिए प्रशासन वचन बद्ध !!

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *