गोंडा: गन्ना के साथ-सह फसली खेती से किसान होंगे मालामाल
उन न्यूज़ गोंडा
सत्य प्रकाश मिश्रा
गोंडा: विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत सोमवार को जनपद
गोंडा के विकासखंड पंडरी कृपाल के ग्रामों खैरा, सेमरा दमन तथा दत्तनगर विशेन में कृषकों को खेती की तकनीकी जानकारी सहित जनपद में कृषि एवं कृषि से संबंधित विभागों की संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. दिलीप कुमार शर्मा प्रधान वैज्ञानिक भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ ने गन्ना उत्पादन तकनीकी, गन्ना के साथ सह फसली खेती, गुड़ उत्पादन तकनीक आदि की जानकारी दी । कृषि विज्ञान मनकापुर के वैज्ञानिकों डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने धान, तिल, अरहर, उर्द एवं मूंग की वैज्ञानिक खेती, खरीफ फसलों की उन्नतशील प्रजातियां, दलहनी तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग, धान की सीधी बुवाई, हरी खाद की खेती आदि तथा डा. हनुमान प्रसाद पांडे मदा वैज्ञानिक ने बागवानी फसलों के साथ सह फसली खेती, मृदा परीक्षण, संतुलित उर्वरकों का प्रयोग, नैनो उर्वरकों, जल विलेय उर्वरकों तथा जैव उर्वरकों का प्रयोग, जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती आदि की जानकारी दी। उपेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार में उपलब्ध कृषि निवेशों, जगदीश प्रसाद एडीओ एजी ने स्मार्ट कृषि, कषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन की उपयोगिता आदि, सत्य प्रकाश तिवारी बीटीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं फार्मर रजिस्ट्री सहित गन्ना, उद्यान, पशुपालन, रेशम आदि विभागों की योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर सहायक तकनीकी प्रबंधकों पंकज चतुर्वेदी एवं शशिकांत वर्मा ने अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कर कृषकों के प्रतिभाग में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । कार्यक्रम में सुरेश चंद्र पाठक प्रधान सहित प्रगतिशील कृषकों भास्कर कुमार शर्मा, श्रीमती गुड़िया देवी, पदमा देवी, रेशमा आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी एवं कृषि एवं कृषि से सम्बंधित विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की ।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592