एक नई उम्मीद कमरे होंगे तो गणित विषय भी चालू होगा
देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट
देपालपुर नगर का अति प्राचीन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल जिसकी नीव आजादी के बाद रखी गई थी आज फिर से एक नए सूर्योदय की राह देख रहा है इस स्कूल ने देश को थल जल और वायुसेना के वीर सपूत शिक्षक डॉक्टर इनकम टैक्स अधिकारी पटवारी और न्याय पालिका की मजबूत करने वाले अभिभाषक दिए अब जर्जर भवन और टपकती छतों के साए में शिक्षा देने को मजबूर है कई बार सांसद विधायक से निवेदन प्रतिवेदन किया लेकिन मात्र आश्वासन मिला स्कूल के कमरे जीर्ण शीर्ष होते गए लेकिन अब उम्मीद बंधी है जब प्राचार्य मंजय
चेतवानी व शिक्षकों की टीम ने विधायक मनोज पटेल को नगर में आयोजित विदाई समारोह आयोजन में आयोजित कार्यक्रम में भवन निर्माण तथा भवन की हालात की पूरी फाइल सौंपी
इस दौरान मौके पर मौजूद पत्रकारो ने विधायक मनोज पटेल से स्कूल भवनों की बात की तो उन्होंने कहा शीघ्र ही यहां नई बिल्डिंग बनेगी वह भी उतम दर्जे की जिसमें बच्चों को अध्ययन करने की भौतिक सुविधा रहेगी विद्यालय के कुल 461 छात्र वर्तमान में सीमित संसाधनों के बीच
पढ़ाई कर रहे हैं 11 कमरों में 12 मेक्शन चलाए जा रहे हैं गणित संकाय जैसे अहम विषय को सिर्फ कक्षों की कमी के कारण शुरू नहीं किया जा पा रहा है 6 कमरे टिन शेड पर आधारित हैं जो बारिश के समय पानी टपकाते हैं और बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान डालते हैं
स्कूल प्राचार्य संजय चेतवानी ने बताया कि विद्यालय सिर्फ पढ़ाई का केंद्र नहीं है बल्कि यह ब्लॉक स्तरीय सांस्कृतिक शैक्षिक और प्रतियोगी गतिविधियों का प्रमुख केंद्र भी है बालरंग मोगली उत्सव विज्ञान प्रदर्शनी नवोदय परीक्षा ओलंपियाड और मीन्स कम मेरिट परीक्षा जैसी गतिविधियों के लिए एक बड़े हॉल और अतिरिक्त कक्षों की सख्त आवश्यकता है इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा 10 नए कक्षों
के निर्माण हेतु विभाग को निधारित प्रारूप में मांगपत्र प्रस्तुत किया गया है पत्रकारो ने लगातार विद्यालय की इस स्थिति को प्रमुखता से उठाकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच आवाज बनते रहे हे जिससे इस दिशा में ठोस पहल की उम्मीदें जगी है
स्थानीय विधायक मनोज पटेल ने भरोसा दिलाया है कि इस गौरवशाली स्कूल की दुर्दशा पर शीघ्र ही विराम लगेगा उन्होंने कहा नवीन भवन के लिए राशि का आवंटन शीघ्र करवा लिया जाएगा और विद्यालय को जितने कमरों की आवश्यकता है वे सभी बनवाए जाएंगे यह सिर्फ एक भवन नहीं यह उन सपनों की नीव है जो ग्रामीण भारत से उठकर अंतरिक्ष तक जाना चाहते हैं आवश्यकता है तो बस एक मजबूत छत की जो इन सपनों को उड़ान दे सके

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125