दंगा करने वाले मेरे आदमी नहीं,
पुलिस जैसे चाहे कार्यवाही करे – चंद्रशेखर रावण
अब कान पकड़कर रो रहे हैं !!
प्रयागराज में हिंसा करने वाले मेरे आदमी नहीं, पुलिस सख्त कार्रवाई करे : चन्द्रशेखर रावण
सभी कार्यकर्ता और भीम आर्मी के चहेते चंद्रशेखर रावण के कहने पर एकत्र हुए और सड़कों पर उत्पात मचाया हिंसा,आगजनी,तोड़फोड़ पुलिस की गाड़ी जलाए अब इनके ऊपर गैंगस्टर, गुन्डाएक्ट, NSA के तहत कार्यवाही होगी, सरकारी नुकसान की भी वसूली होगी!
उन युवाओं का क्या जो राजनीति के शिकार हुए इटावा और प्रयागराज दोनों जगह को मिलाकर 100 से अधिक गिरफ्तार जेल + NSA लगने जा रहा है राष्ट्र संपत्ति क्षति तोड़फोड़ आगजनी में जो शामिल थे। इसमें सबसे अधिक दलित बच्चों का भविष्य खराब हुआ ।
अब दलित नेता क्यों नहीं खड़े हुए ?

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592