ब्रेकिंग कुण्डा-
*लेखपाल व कानूनगो अब नही नाप करेंगे नाप करेंगे उनके मुंसी*–
*लेखपाल और कानूनगो कररहे हैं बड़ा खेल ग्राम सभा उमरी कोटिला में*|
*कुण्डा प्रतापगढ़ ग्राम सभा उमरी कोटिला में बहुचे फर्जी लेखपाल और कानूनगो ज़मीन की नाप करने दबंग के कहने पर बिना नोटिस और बिना SDM के आदेश पर बिना पुलिस प्रशासन के*|
*फर्जी लेखपाल जब पकड़ा गया तो बोला लेखपाल के मुंशी है । नाम अमरेश कुमार रहने काजीपुर बताया*|
*जब फर्जी कानूनगो पकड़ा गया तो बोलें कानूनगो के मुंशी है। नाम राम जगत कुंडा के रहने वाले हैं बताया*|
*अब कुंडा में लेखपाल और कानूनगो ज़मीन पैमाइश नहीं करेंगे अब मुंशी करेंगे पैमाइश*|
*जब गांव के लोगों को लगा गलत नाप हो रही है तो इस पर विरोध किया तो खुली बड़ी पोल*
*लेख पाल और कानूनगो नहीं थे*
*ग्राम सभा के प्रधान जब* *कानूनगो को फोन करतें हैं तो फोन उठाने में बड़ी दिक्कत होती है कानूनगो को*
*ग्राम सभा के लोगों ने कानूनगो और लेखपाल पर बड़ी नाराजगी जताई है ग्राम सभा उमरी कोटिला हल्का से हटाने की बात कही किसी दिन लेखपाल और कानूनगो ज़मीन को लेकर गांव में हत्या करवा सकते हैं।*
*कानूनगो तीरथ राज 3 घंटे बाद पहुंचे ग्राम सभा उमरी कोटिला और अपने मुंशी को लेकर वापस आये*
*मामला ग्राम सभा कोटिला कुण्डा प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है*

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592