*दिनांक-29.06.2025 को उ0नि0 बृजेश कुमार व बीट आरक्षी राजू यादव के सहयोग से थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार गैंगस्टर अभियुक्त पर चोरी, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अभियोग दर्ज है।*
*इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैस की बाइट ।*

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592