ब्रेकिंग प्रतापगढ़:
बाबा बर्फानी के दर्शन हेतु रवाना हुए जत्थे का स्टेशन पर गणमान्य लोगों ने किया स्वागत,
आज दिनांक-05/07/2025 को जनपद से बाबा बर्फानी की पवित्र यात्रा पर निकला।
इस जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं का जत्था बाबा का दर्शन मागेंगे जनकल्याण के लिए आशिर्वाद l
शहर के प्रतिष्ठित नेताओं अधिवक्ताओं समाजसेवी इस जत्थे में शामिल।
बाबा अमरनाथ यात्री कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी व अधिवक्ता पूर्व प्रमुख शिवगढ़ विवेक त्रिपाठी ने बताया कि समाजसेवी, अधिवक्ताओं व नेताओं सहित दर्जनों भक्तों का एक जत्था अधिवक्त प्रीतम शुक्ला के नेतृत्व में अर्चना एक्सप्रेस से बाबा अमरनाथ के दर्शनोपरांत माता वैष्णो देवी के दर्शन कर पूर्ण करेंगे यात्रा l
जनपद से निकले श्रद्धालुओं के जत्थे का समाजसेवी डॉ.आशुतोष त्रिपाठी, रूरल बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्त कुमार ओझा, समाजसेवी काशी नारायण मिश्रा,रिटायर्ड रेंजर सुशील चंद्र शुक्ला,अच्युता पाण्डेय, अनूप श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह बंटी, अखिलेश मिश्रा, राहुल मिश्र अंजना, साकेत पाण्डेय, सतीश मिश्रा, रंजीत तिवारी, राम मूर्ति प्रजापति, आनन्द मोहन शर्मा,रोहित भारती, सहित तमाम साथियों ने सभी अमरनाथ यात्रियों को माला पहनाकर किया भव्य स्वागत सम्मान l
यात्रियों में मुख्य रूप से अधिवक्ता आशुतोष तिवारी, अधिवक्ता सुमित तिवारी, अधिवक्ता ऋषभ शुक्ला,अधिवक्ता अमित दूबे, पत्रकार साथी अर्चित बक्शी, आशीष केसरवानी सेठ, सुजीत तिवारी, शिक्षक रजनीश द्विवेदी, ऋत्विक बक्शी, रजनीश तिवारी, गुलाब सेठ, लाल सेठ, पिंटू जायसवाल सहित बाबा के भक्त यात्रा पर निकले l

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592