ब्रेकिंग न्यूज़ जिला बदायूं से
*संवाददाता मुनेन्द्र शर्मा जिला बदायूं*
फोनों 9026249659
बदायूँ। ब्लॉक म्याऊं एक बार फिर सुर्खियों में सामने आया अजीबो गरीब कारनामा बना चर्चा का विषय ।
म्याऊं ब्लॉक पर तैनात सचिव पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का लगा गंभीर आरोप।
ब्लॉक म्याऊं के ग्राम पंचायत कोड़ा जयकरन की रहने वाली सर्वेश कुमारी उर्फ मधु चौहान
जो एएनएम के पद पर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हजरतपुर पर कार्यरत है।
सर्वेश कुमारी उर्फ मधु चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा हमारे पति और सचिब के द्वारा फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया गया है।
और हमारी जमीन को हड़पना अवैध तरीके से हड़पना चाहते है।
सर्वेश कुमारी उर्फ मधु चौहान के बेटे इंद्रजीत सिंह चौहान उर्फ अंकित ने आरोप लगाते हुए ।
बताएं सचिव सुनील बाबू सक्सेना जो कि म्याऊं ब्लॉक पर कार्यरत है। जिन्होंने मेरी मां का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया।
सर्वेश कुमारी उर्फ मधु चौहान ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया।
सचिव ने बिना जांच पड़ताल किए ही मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया गया है।
जोकि कानून के विरुद्ध है। सर्वेश कुमारी उर्फ मधु चौहान ने अपने पति पप्पू उर्फ युधिष्ठिर पर भी लगाए आरोप ।
अपनी जान बान का खतरा बताते हुए कहा कि मेरे पति द्वारा मुझे मारने की धमकी आए दिन मिलती रहती हैं।
जिसका आडियो रिकॉर्ड भी है।
सर्वेश कुमारी उर्फ मधु चौहान ने शासन प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए ।
सोसल मीडिया का सहारा लिया और फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने व बनवाने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की।
पूरा मामला ब्लॉक म्याऊं क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोंडा जयकरन का है।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592