राजा भइया की जनता की मांगों पर विकास की नई मिसाल,
प्रतिनिधि ने करैनी और देवगल नाथ धाम में हाई मास्क लाइट और सीसी रोड का किया उद्घाटन |
कुंडा प्रतापगढ़।जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा के विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के प्रतिनिधि हरि ओम शंकर श्रीवास्तव ने विहार विकास खंड के देवगल नाथ धाम और करैनी चौराहे पर हाई मास्क लाइट और सीसी रोड का रविवार को उद्घाटन किया। बता दें कि जब राजा भइया देवगल नाथ धाम में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे, तो वहाँ लोगों ने उनसे हाई मास्क लाइट और सीसी रोड की मांग की थी। राजा भइया ने तत्काल ही इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था। और अब महीना भर भी नहीं हुआ, राजा भइया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव द्वारा देवगल नाथ धाम में सीसी रोड और हाई मार्क्स लाइट का उद्घाटन कर दिया गया है।इसी तरह, जब राजा भइया देवगल नाथ धाम से वापस लौट रहे थे, तो करैनी चौराहे पर ग्रामीणों ने उनसे हाई मास्क लाइट की मांग की थी। राजा भइया ने उन्हें भी आश्वासन दिया था कि जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा। और अब करैनी चौराहे पर भी हाई मास्क लाइट लग गई है और इसका उद्घाटन राजा भइया के प्रतिनिधि द्वारा किया गया है।इस अवसर पर राजा भइया के प्रतिनिधि हरि ओम शंकर श्रीवास्तव ने कहा, राजा भइया ने हमेशा अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए काम किया है। आज हमने देवगल नाथ धाम और करैनी चौराहे पर हाई मास्क लाइट और सीसी रोड का उद्घाटन किया है, जो कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने राजा भइया के प्रतिनिधि हरि ओम शंकर श्रीवास्तव को बधाई दी और राजा भइया का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख बिहार प्रतिनिधि रामचंद्र सरोज, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुभव यादव, छोटे लाल शुक्ला, दिवाकर शुक्ला, घनश्याम शुक्ला, प्रधान रवि यादव, रत्नेश शुक्ला , इंद्रदेव पटेल, त्रिलोकीशुक्ला,आदि मौजूद रहे

Up sampadak news Vigyapan ke liye Sampark Karen helpline number-9336477592 WhatsApp /9354034589- toll free 9250992052 calling