तेज गति से चल रहे नई ट्रक के चेचिस ने बाइक
सवार को मारी टक्कर एक व्यक्ति की मृत्यु दो गंभी रूप से घायल , जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र , दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत मंगलवार प्रातः लगभग 9 बजें ग्राम बीडर पंचायत भवन चौराहे के पास हाथीनाला की ओर से आ रहीं थीं की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार लोग वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम से अपने पैतृक गांव नगवा थाना /चौकी अमवार आ रहा था की पूर्व ग्राम बीडर में जमशेदपुर टाटा से कतारबद्ध चल रहीं ट्रक की चेचिस के तेज रफ्तार से वाराणसी की ओर जा रही थी कि बीडर पंचायत भवन के पास अपाचे बाइक और ट्रक के चेचिस से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें गंभीर रूप से घायल हरिकिशुन उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र रामवृक्ष, भानु प्रताप उम्र लगभग 29 वर्ष पुत्र सीताराम व भीम सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र शिव शंकर समस्त निवासी ग्राम नगवा दुद्धी सोनभद्र सभी लोगों कों पी आर बी के जवानों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने हरिकिशुन को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत रेफर की बात समाचार लिखे जाने तक की जा रहीं थीं। घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक श्याम जी यादव मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। उधर टाटा मोटर्स ट्रक की चेचीस वाहन संख्या JH -05 A 1890 बृज बिहारी यादव उम्र 54 वर्ष पुत्र कालीका यादव जिला भोजपुर आरा राज्य बिहार जिसे तत्काल गिरफ्त में लेकर थाना कोतवाली रजखड़ खड़ा करा दिया गया। अपाचे मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP – 64 A W 7110 मोटरसाइकिल थाने में खड़ा कराया गया। ज्ञात करना है कि सूत्रों अनुसार तय समय में वाहन गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592