*प्रतापगढ़: ईंट भट्ठे पर हो रही फिल्म की शूटिंग, मुंबई से आई फिल्म यूनिट की पूरी टीम* …
भोजपुरी भाषा की फिल्म सौतेली सास की सौतेली बहू की शूटिंग सदर क्षेत्र में सेतापुर स्थित लवकुश ब्रिक्स फील्ड पर चल रही है….
फिल्म डायरेक्टर मंजुल ठाकुर के निर्देशन में बन रही है इस फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका निभा रहे कलाकारों में लाडो मधेशिया, काजल राघवानी, श्लेषा मिश्रा, पारूल सहित अन्य सहयोगी कलाकार शामिल हैं….
जीवन की दैनिक दिनचर्या एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म के विशेष सीन निर्माण के लिए सेतापुर स्थित भट्ठे की लोकेशन को सेलेक्ट किया गया है…
ईंट भट्ठा संचालक सुनील सिंह (पप्पू) के सहयोग से मुंबई से आई फिल्म यूनिट प्रसन्न नज़र आई।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592