*प्रतापगढ़ ।*
*सरकारी अभिलेखों में रास्ते का कोई प्रमाण न होने के बावजूद, जबरदस्ती मांगा जा रहा रास्ता*
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नेवादा खुर्द के धुन्नी लाल मौर्य ने उपजिला अधिकारी कुंडा को प्रार्थना पत्र देकर जबरदस्ती मांगे जा रहे रास्ते के विवाद के संबंध में कराया अवगत।
पड़ोस के विपक्षी द्वारा गलत तरीके से रास्ते की मांग कर किया जा रहा परेशान।
जबकि विपक्षी के दरवाजे से सटा हुआ तीन मीटर चौड़ा इंटरलॉकिंग लगा हुआ है उसके बावजूद घर की महिलाएं आगे आकर रास्ते की मांग करते हुए फौजदारी पर हो जाती हैं उतारू वीडियो हुआ वायरल।
गंवयी राजनीति के चक्कर में आकर चारों तरफ से लेना चाह रहे है रास्ता
विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कराया मामला शांत ।
कहा कि राजस्व विभाग के अभिलेखों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा अभी दोनों पक्ष बनाए रखें शान्ति व्यवस्था |
*प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नेवादा खुर्द का*

Up sampadak news Vigyapan ke liye Sampark Karen helpline number-9336477592 WhatsApp /9354034589- toll free 9250992052 calling