*प्रेस नोट दिनांक 22.06.2025*
*थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।*
*👉एसटीएफ प्रयागराज व थाना रानीगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी — ₹50,000/- के अन्तर्जनपदीय इनामी अपराधी महमूद खां गिरफ्तार-*
*➡️अभियुक्त पर ₹50,000/- का पुरस्कार पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा किया गया था घोषित*
*➡️अन्तर्जनपदीय अभियुक्त महमूद खां के विरुद्ध जनपद श्रावस्ती, प्रयागराज, बहराइच, प्रतापगढ़ में लूट, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, मारपीट व गैंगस्टर एक्ट, जैसे कुल 12 संगीन मुकदमे पंजीकृत हैं।*
*➡️योजनाबद्ध तरीके से लूट व गैगस्टर के अभियोग में वांछित अन्तर्जनपदीय इनामी अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत दाँदूपुर तिराहा के पास से किया गया गिरफ्तार*
*दिनांक 22.06.2025 को एसटीएफ टीम प्रयागराज निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह मय हमराह टीम हे0का0 अभिषेक मिश्रा, हे0का0 पंकज तिवारी, हे0का0 किशन चन्द्र, चालक का0 रविकान्त सिंह व थाना रानीगंज के प्रभारी निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह मय हमराह का0 आयुष यादव, का0 प्रदीप कुमार यादव चालक हे0का0 कमलेश यादव द्वारा* संयुक्त रुप से मु0अ0सं0 72/25 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ में वाँछित 50 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त महमूद खां पुत्र रमजान खां निवासी गलगलगोटिया थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती को जनपद प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत दाँदूपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
थाना रानीगंज पुलिस के सहयोग से दिनांक 22.06.2025 को एसटीएफ टीम प्रयागराज यूनिट उ0प्र0 द्वारा थाना रानीगंज पुलिस के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत दाँदूपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी/ गिरफ्तारी में रानीगंज पुलिस टीम का सहयोग प्राप्त हुआ ।
*-पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज महोदय द्वारा शातिर अभियुक्त महमूद खां पुत्र रमजान खां निवासी गलगलगोटिया थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-*
महमूद खां पुत्र रमजान खां निवासी गलगलगोटिया थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती ।
*अभियुक्त महमूद खां पुत्र रमजान खां निवासी गलगलगोटिया थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती का आपराधिक इतिहास-*
01. मु0अ0सं0-2322/2017 धारा 41, 411, 413, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना कोतवाली देहात बहराइच ।
02. मु0अ0सं0 282/2022 धारा 147, 323, 325, 452, 506 भादवि थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ।
03. मु0अ0सं0-68/2023 धारा-323/325/504/506 भादवि थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती ।
04. मु0अ0सं0-82/2023 धारा-147/323/325/452/506 भादवि थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती ।
05. मु0अ0सं0-89/2023 धारा-147/148/188/308/323/504/506 भादवि थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती ।
06. मु0अ0सं0-193/2023 धारा-419/420/467/468 भादवि थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ।
07. मु0अ0सं0-206/2023 धारा-147/148/149/323/427/452/504/506 भादवि व 3(1)4, 3(1)द एससी/ एसटी एक्ट थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती ।
08. मु0अ0सं0- 279/23 धारा-3(1) गिरोह बन्द विरोधी क्रिया कलाप नि0 अधि0 थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती ।
09. मु0अ0सं0-285/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ।
10. मु0अ0सं0-44/2024 धारा 120बी/34/342/395/397/412/413/4 थाना शंकरगढ़ यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11. मु0अ0सं0-94/2024 धारा- 147/323/504/506 भादवि थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती ।
12. मु0अ0सं0-110/2024 धारा-395/412/ भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ ।
*गिरफ्तारी पुलिस टीम-*
*एसटीएफ टीम प्रयागराज-* निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह मय हमराह टीम हे0का0 अभिषेक मिश्रा, हे0का0 पंकज तिवारी, हे0का0 किशन चन्द्र, चालक का0 रविकान्त सिंह।
*थाना रानीगंज पुलिस-* प्रभारी निरीक्षक थाना रानीगंज श्री अर्जुन सिंह मय हमराह का0 आयुष यादव, का0 प्रदीप कुमार यादव चालक हे0का0 कमलेश यादव थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

Up sampadak news Vigyapan ke liye Sampark Karen helpline number-9336477592 WhatsApp /9354034589- toll free 9250992052 calling