*बाबागंज प्रतापगढ़*
*जेठ माह के महीने में काटे जा रहे छायादार हरा नीम का पेड़*
*****************************
बाबागंज : संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नेवादा खुर्द में पोस्ट ऑफिस के बगल काटे जा रहा हरा नीम का वृक्ष गर्मी के मौसम में छायादार हरा नीम का वृक्ष बेखौफ होकर काट रहे लोग सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस निरीक्षण के दौरान काटे गए कई वृक्ष प्रशासन को देखते हुए कटाई बंद कर तीतर बितर हुए लोग मौके का वीडियो और फोटो बनाकर स्थानीय पुलिस अग्रिम विधि कार्रवाई में जुटी इसी तरह अगर कटान चलता रहा तो एक दिन धरती संकट में जरूर पड़
जायेगी |
*पूरा मामला- संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा खुर्द का*

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592