*प्रेस नोट दि0-18.06.2025*
*थाना हथिगवां, जनपद प्रतापगढ़
*प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी*
*➡️थाना हथिगवां पुलिस द्वारा अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*➡️अभियुक्त को थानाक्षेत्र हथिगवां के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर कैमा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।*
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अमरनाथ गुप्ता* के पर्यवेक्षण में *थाना हथिगवां प्रभारी निरीक्षक श्री नन्दलाल सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 प्रिन्स तिवारी मय हमराह का0 गौरव सिंह व का0 विपिन यादव* द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान *मु0अ0सं0 101/25 धारा 137 (2) / 87 बीएनएस* से संबंधित 01 अभियुक्त मिन्टू हाजरा पुत्र आशीष हाजरा नि0 ग्राम सुकांता पल्ली थाना गजोल जनपद मालदा बेस्ट बंगाल हालपता खिदिरपुर चौराहा थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र हथिगवां के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर कैमा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01. मिन्टू हाजरा पुत्र आशीष हाजरा नि0 ग्राम सुकांता पल्ली थाना गजोल जनपद मालदा बेस्ट बंगाल हालपता खिदिरपुर चौराहा थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
उ0नि0 प्रिन्स तिवारी मय हमराह का0 गौरव सिंह व का0 विपिन यादव थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592